सूर्यांश सिसोदिया बने प्लेयर ऑफ द मैच

0
233









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : युवाईडीएस क्रिकेट एकेडमी, हापुड़ ने वीवीआईपी क्रिकेट एकेडमी, ग़ाज़ियाबाद को हराया। डी एस क्रिकेट ग्राउंड, कविनगर ग़ाज़ियाबाद पर चल रहे आठवें सचिन शर्मा मेमोरियल अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट में वीवीआईपी एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए युवाईडीएस एकेडमी हापुड़ ने 276 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज सूर्यांश सिसोदिया ने 103 रन बनाकर शतकीय पारी खेली, अथर्व शर्मा ने 61 रन व समर्थ साहनी ने 30 रन का योगदान दिया। वीवीआईपी टीम की तरफ से निष्कर्ष अग्रवाल ने 4 विकेट व अभिषेक रॉय ने 3 विकेट चटकाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीवीआईपी की टीम 187 रन पर ढेर हो गयी। युवाईडीएस के गेंदबाज समर्थ साहनी ने 3 विकेट व कनिष्क शर्मा ने 3 विकेट चटकाएं।

Special Offer: Hungry Hackers दे रहे हैं 20% की छूट: 7248676869


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here