
सन्नी जैन सर्राफ ने किया लक्की ड्रा का आयोजन, प्रथम पुरस्कार के रूप में दी बाइक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के सर्राफ बाजार में स्थित सेठ पदमचंद जैन सन्नी जैन सर्राफ के संचालक सन्नी जैन द्वारा शनिवार को लक्की ड्रा का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश के दतिया स्थित मां पीतांबरी पीठ आश्रम से आए स्वामी नवीन जी महाराज ने पर्ची निकालकर लक्की ड्रॉ के विजेताओं के नामों की घोषणा की।
लक्की ड्रॉ को लेकर सभी में काफी उत्साह नजर आया। प्रथम पुरस्कार बाइक, द्वितीय पुरस्कार ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन और तृतीय पुरस्कार फ्रिज दिया गया। इसी के साथ एलईडी, मोबाइल, क्रोकरी सेट और भी बहुत कुछ ग्राहकों को उपहार के रूप में बांटा गया। सन्नी जैन सर्राफ ने बताया कि उनके यहां से धनतेरस, दीपावली के अवसर पर ग्राहकों ने खूब खरीदारी की और ऐसे में ऑफर के दौरान सभी 200 ग्राहकों के नाम पर्ची में लिखकर एक बॉक्स में बंद किए गए। शनिवार को लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया।
वहीं मध्य प्रदेश के दतिया से आए स्वामी नवीन जी महाराज ने कहा कि इस तरह के लक्की ड्रा का आयोजन सन्नी जैन सर्राफ द्वारा समय-समय पर किया जाएगा। होली पर भी वह जल्द ही नई स्कीम लेकर आएंगे। इस तरह के आयोजनों से समाज की मदद होती है।
अंश जैन सर्राफ ने बताया कि इस लक्की ड्रॉ की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी। जहां पर ग्राहकों को बाइक, मोबाइल, वाशिंग मशीन, ग्रोसरी सेट, एलईडी आदि उपहार के रूप में दिए गए।
आसान किस्तों पर खरीदें एलईडी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, माइक्रोवेव: 9536777474
























