हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव 13 अप्रैल को होने हैं। शिक्षा प्रसार समिति सेवा ग्रुप से प्रबंधक पद पर सुनील कुमार गोयल पत्थर वाले चुनाव में खड़े हैं जिन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताई हैं।
मै सुनील कुमार गोयल श्री शिक्षा प्रसार समिति के 13 अप्रैल को सम्पन्न होने वाले चुनावों में प्रबन्धक पद का प्रत्याशी हुँ। एस. एस. वी. कॉलिज मेरे लिए कोई नवीन स्थान नही है। मेरी शिक्षा-दीक्षा का केन्द्र यहीं विद्यालय रहा है। यही से मैने सन् 1982 में बी.एस. सी. बायोलोजी तथा 1985 में एम.ए. (अर्थशास्त्र) की शिक्षा प्राप्त की है। विद्यायर्थी जीवन से ही मेरी रचनात्मक गतिविधियों मे रूची रही है विज्ञान के छात्र के रूप में महा विद्यालय में “युवा विज्ञान समिति” की स्थापना की “विज्ञान के झरोख” से एक पत्रिका का प्रकाशन प्रारम्भ किया। मण्डल स्तर पर विज्ञान एवं चित्रकला की प्रदर्शनी आयोजित कराई। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएँ कराई, फ्री कोचिंग सैन्टर गरीब व कमजोर छात्रों के लिए चलाए। मैने स्वयं चालीस बच्चों को विज्ञान का शिक्षण प्रदान किया। यह मै इस लिए कह रहां हूँ की मैने अपनी रचनाधर्मिता को विद्यार्थी जीवन से ही सेवा का माध्यम बनाया है। यदि आपका अमूल्य सहयोग मुझे प्राप्त होगा, तो मै इण्टर कॉलेज में निम्न योजनाओं को यथाशीघ्र साकार करने का अथक प्रयास करूँगा।
- हिन्दी माध्यम से शिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों में ज्ञान की कमी नहीं होती है। परन्तु आज के समाज मे अंग्रेजी मे वार्तालाप न करने के कारण वे पिछड़ जाते है। मेरा प्रयास होगा की छठी कक्षा से ही बच्चों को अंग्रेजी बोलने का अभ्यास प्रारम्भ कराया जायें।
- शिक्षण में एकाग्रता, बौधिक व शारीरिक विकास के लिए ध्यान और योग की कक्षाएँ प्रारम्भ कराई जायेगी।
- आज सामान्य ज्ञान का क्षेत्र बहुत विस्तृत हो गया है। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए इसका ज्ञान अपरिहार्य है। अतः इसके लिए प्रारम्भ से ही सामन्य ज्ञान की कक्षाओं और प्रतियोगिताओं का आयोजन मेरी प्राथमिकता होगी।
- भारत का भविष्य व्यवासयिक शिक्षा पर आधारित होगा। अतः छात्र-छात्रों को स्ववलम्बी बनाने के लिए व्यवासयिक शिक्षा पर आधारित पाठयकम चलाए जायेंगे। आई.टी.आई. I.T.I प्रशिक्षण केन्द्र विद्यालय में प्राप्त हो सके इसका भरपूर प्रयास किया जाएगा।
- विद्यालय के भवन मे प्रथम तल पर कोई शौचालय नहीं है। इसका अतिशीघ्र निर्माण मेरी प्राथमिकता में है।
- अभी कुछ ही कक्षाएं स्मार्ट कक्षाओं में चल रही है। मेरा प्रयास होगा की सभी कक्षाओं को स्मार्ट के रूप में चलाए। प्रयोगशलाओं को भी स्मार्ट व डिजीटल बनाने का कार्य शिघ्रता शीघ्र कराया जाएगा।
- मैडिकल एवं इंजीनियरिंग मे प्रवेश के लिए NEET(U.G.), JEE MAIN, JEE-ADVANCE की परिक्षाओ के लिए सम्बन्धित कोचिंग सेन्टर से अनुबन्ध कर छात्र-छात्राओ को तैयारी कराना भी मेरी प्रथमिकता है।
- बड़े लोगो का अनुभव सदैव मार्ग प्रशस्त करता है अतः हमारे जो आदर्णीय अध्यापक बन्धु सेवानिवृत्र हो गए है। ऐसे सकिय व अनुभवी बन्धुओं की एक “परामर्श दात्री समिति” का निर्माण यथाशीघ्र कराया जाएगा, जिससे शिक्षण के सम्बन्ध में उनका मार्गदर्शन हमे प्राप्त हो सके।