सुनील गर्ग ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद पिलखुवा के चेयरमैन पद पर भाजपा प्रत्याशी के विरुद्ध भाजपा कार्यकर्ता सुनील गर्ग के चुनाव मैदान मे डटे होने से भाजपा के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है, दूसरी भाजपा नेत्री लज्जारानी गर्ग के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है।
भाजपाई सुनील गर्ग आर.एस.एस. के सक्रिय कार्यकर्ता है और एक स्वच्छ छवि वाले सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में पहचान रखते है। सुनील गर्ग भाजपा से चेयरमैन पद पर टिकट पर प्रबल दावेदार थे, उन्हें विधायक धर्मेश तोमर के खेमे का माना जाता है। अब सुनील गर्ग चुनाव मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में ताल ठोक रहे है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586