हापुड़ की सुहानी ने भारोत्तोलन में हापुड़ का और मान बढ़ाया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के सौजन्य से दिनांक 27 अगस्त 2023 को दिल्ली के समय पुर बादली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के 69 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग करते हुए आर्य कन्या पीजी कॉलेज हापुड़ की कु. सुहानी पुत्री श्री योगेंद्र सिंह निवासी ग्राम दयानतपुर ने स्क्वाट में 110 किलो, बेंच प्रेस में 50 किलो तथा डेड लिफ्ट में 130 किलो कुल 290 किलो वजन उठाकर प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सुहानी की उपलब्धियों से जिले और महाविद्यालय में खुशी की लहर है। महाविद्यालय में उपस्थित होने पर महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं और प्राचार्या प्रो. साधना तोमर ने सुहानी का स्वागत किया। प्राचार्य ने कहा कि गीत नए-नए पदक प्राप्त करके सुहानी ऐसे ही हमारे महाविद्यालय का नाम रोशन करती रहे। यह भी ज्ञातव्य है कि सुहानी इससे पूर्व भी विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 13 गोल्ड 2 सिल्वर और 2 ब्रॉंंज मेडल प्राप्त कर चुकी हैं।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878