कोल्हुओं पर 10 दिनों में गन्ने के दाम 70 रुपए प्रति कुंतल तक बढ़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गन्ना किसानों के लिए एक बड़ी खबर है। पिछले 10 दिनों में गन्ने के दाम 70 रुपए प्रति कुंतल तक बढ़ गए हैं। पिछले 10 दिनों में गन्ने का दाम 350 रुपए के आंकड़े को पार कर गया है। संभावना है कि अगले कुछ दिनों में गन्ने के दामों में और तेजी देखने को मिल सकती है।
जनपद में सिंभावली तथा बृजनाथपुर शुगर मिलों द्वारा किसानों को समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा। ऐसे में किसान कोल्हू पर गन्ना डाल रहे हैं। जनवरी के अंतिम सप्ताह में गन्ने के दाम कोल्हुओं पर 280 रुपए के नीचे थे लेकिन फरवरी के पहले हफ्ते तक गन्ने के दाम में उछाल आया और 350 रुपए के आंकड़े को यह पार कर गया। किसान ने बताया कि चीनी मिलों पर गन्ने का दाम 370 रुपए प्रति कुंतल है। वहां गन्ना भुगतान 10 माह में टुकड़ों में मिलता है। कोल्हुओं पर गन्ने का दाम नकद में 350 रुपए है। ऐसे में किसान अपना गन्ना कोल्हुओं पर नकद बेचकर अपना घर चला रहे हैं।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
