Thursday, April 24, 2025
Google search engine
HomeBabugarh News || बाबूगढ़ न्यूज़ट्रेक्टर में लदे गन्ने में लगी आग

ट्रेक्टर में लदे गन्ने में लगी आग









ट्रेक्टर में लदे गन्ने में लगी आग

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला के पास गन्ने से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉले में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ट्रॉले में लगी आग को देखकर राहगीरों ने उसे रुकवाया। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। बृहस्पतिवार की दोपहर ट्रैक्टर औरंगाबाद महमदपुर गांव के क्रय केंद्र से गन्ना भरकर सिंभावली चीनी मिल के लिए चला था जिसे गांव निवासी चालक रमेश चला रहा था। ट्रैक्टर जैसे ही मारकपुर गांव के कट के पास पहुंचा तो गन्ने की पूलियों में धुआं उठना शुरू हो गया। पीछे चल रहे वाहन चालकों ने शोर मचाकर ट्रैक्टर चालक को आग के बारे में बताया। फाटक के पास पहुंचने पर चालक ने ट्रैक्टर को रोका और आसपास लगे सबमर्सिबल से आग पर काबू पाया।आशंका व्यक्त की जा रही है कि हाईटेंशन लाइन से छूने के कारण यह आग लगी होगी।

दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103




RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!