गन्ना विभाग ने चीनी मिलों को नोटिस जारी कर दिया अल्टीमेटम

    0
    291









    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के गन्ना विभाग ने सिंभावली और बृजनाथपुर शुगर मिल को नोटिस जारी कर अटके हुए भुगतान को जनवरी तक चुकाने का अल्टीमेटम दिया है। पेराई सत्र 2021-22 का 109 करोड रुपए फिलहाल दोनों शुगर मिलों में अटका हुआ है जिसके चलते किसान आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। ऐसे में गन्ना विभाग ने दोनों शुगर मिलों को नोटिस जारी कर बकाए का भुगतान करने का अल्टीमेटम दिया है। सिंभावली शुगर मिल पर 88 करोड़ तथा बृजनाथपुर शुगर मिल पर किसानों का 21 करोड़ रुपए बकाया है। बता दें कि यह बकाया सत्र 21-22 का है।

    हापुड़ में अप्सरा गैलरी वाले खोलने जा रहे हैं नया प्रतिष्ठान ZOCA CAFE: 9536990003






    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here