हापुड़ में गन्ना पिराई सत्र 6 नवम्बर से
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की दोनों शुगर मिल सिम्भावली व बृजनाथपुर में गन्ना पिराई सत्र 6 नवम्बर से शुरु होगा जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ने की खरीद चार नवम्बर, सोमवार से शुरु हो जाएगी।
आईआरपी अनुराग गोयल ने बताया कि सिंभावली और बृजनाथपुर चीनी मिल का संचालन छह नवंबर और चिल्वरिया मिल का संचालन 20 नवंबर से किया जाएगा। उन्होंने चीनी मिल सिंभावली में पेराई सत्र से जुड़े शेष बचे कार्यों का निरीक्षण करते हुए चीनी मिल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर पेराई सत्र के संचालन को लेकर सभी तैयारियां चाक चौबंद करने को कड़े दिशा निर्देश दिए। सीओओ एसएन मिश्रा, सीएफओ डीसी पोपली, मुख्य महाप्रबंधक करन सिंह, सीजीएमटी मनोज गोयल, महा प्रबंधक तकनीकी केपी राणा, महा प्रबंधक (गन्ना) विश्वास राज सिंह, दिनेश शर्मा रहे। आईआरपी अनुराग गोयल ने बताया – कि छह नवंबर को प्रारंभ होने वाले पेराई सत्र के मद्देनजर चार नवंबर से वाह्य क्रय केंद्रों पर गन्ने की खरीद का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010