भीषण गर्मी से गन्ने की फसल को नुकसान

0
40
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314




भीषण गर्मी से गन्ने की फसल को नुकसान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आसमान से बरस रही आग व वर्षा न होने से जनपद हापुड़ में गन्ने की फसल पर बुरा असर पड़ा दिखाई दे रहा है। जनपद के गांव ततारपुर, सीतादेई, भड़ंगपुर, छपकौली, गोंदी सलाई आदि गांवों का पत्रकारों के एक दल ने भ्रमण किया और पाया कि गन्ने की फसल का ऊपरी भाग भयंकर गर्मी के कारण सूख गया है। कहीं-कहीं यह भी देखने को मिला गन्ने की फसल की जड़ के पास की भी पत्तियां सूख रही है।

किसानों ने पत्रकारों को खेत में ले जाकर गन्ने की फसल को दिखाया। किसानों ने बताया कि भीषण व तपती गर्मी के कारण जनपद भर में गन्ने की फसल को भारी नुकसान हो रहा है, यदि बारिश नहीं हुई तो गन्ना उत्पादन पर भारी असर पड़ेगा। बिजली सप्लाई न होने से सिंचाई भी नहीं हो पा रही है। किसानों की मांग है कि सूबे की सरकार को जनपद को सूखा ग्रस्त घोषित किया जाए, साथ ही सर्वे करा कर किसानों के नुकसान की भरपाई की जाए।

बता दें कि जनपद हापुड़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ना उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है। जनपद हापुड़ के दो शुगर मिलों को गन्ने की सप्लाई करते है।

हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586