
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर पुलिस ने क्षेत्र के गांव सिरोधन में हुई सुफियान की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी नितिन बाटा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मृतक के दस्तावेज, घटना में इस्तेमाल दो डंडे, स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम नितिन बाटा उर्फ हर्ष तोमर पुत्र युद्धवीर बाटा निवासी गांव सिरोधन थाना कपूरपुर जनपद हापुड़, तुषार पुत्र बृजपाल उर्फ पप्पू निवासी नई बस्ती सुदामापुरी गुलावठी बुलंदशहर और नितिन उर्फ टुच्चा पुत्र अजय कुमार निवासी गांव कपसाड़ थाना सरधना जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है। कपूरपुर पुलिस मामले में दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।
आपको बता दें कि बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र के देवराला के जंगल में सुफियान की डंडों से वार कर हत्या की गई थी जिसके शव को ईंख के खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने 10 सितंबर को गांव सिरोधन के नितिन, नीतू, मनीष, अमित, गांव छज्जूपुर के प्रशांत, आशीष, जनपद बुलंदशहर के गुलावठी के आदर्श नगर के पवन, मौहल्ला रामनगर के आदेश व कुछ अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में नितिन, तुषार, नितिन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए नितिन बाटा पर सात, तुषार पर दो मुकदमे दर्ज हैं।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
























