
ऐसी होती है मां की ममता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थ स्थल गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान में मां की ममता से भरा एक ऐसा दृश्य वायरल हो रहा है जो उन नौजवानों के लिए सीख भरा संदेश दे रहा है की जो अपने मां-बाप को वृद्ध अवस्था में वृद्ध आश्रम छोड़ आते हैं। एक मां है जो कष्ट सहकर भी बच्चों की परवरिश करती है।
गढ़ गंगा मेला में खेल खिलौने आदि सामान की अनेक दुकानें लगी हैं। अनेक लोग फुटपाथ पर सामान रखकर बिक्री कर रहे हैं उन्हें में से एक महिला है जो अपने बालक को गोद में लिए दुकान लगाकर बैठी है। दुकान पर ग्राहक भी नहीं है परंतु महिला का ध्यान बालक की परवरिश पर ज्यादा है। बालक के गोद में सो जाने के बाद ही महिला अन्न ग्रहण कर रही है। यह दृश्य मानव जाति को संदेश दे रहा है की मां की ममता का कोई मुकाबला नहीं है।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447
























