लड़पुरा में सुबोध, शरीकपुर में सीमा बनी ग्राम प्रधान

0
370









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव शरीकपुर और लड़पुरा में ग्राम प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को हुई जिसमें शरीकपुर में सीमा नागर और लड़पुरा में सुबोध नगर ने बाजी मारी और प्रधान पद पर जीत हासिल की. ग्रामीणों ने फूल माला पहना कर दोनों का स्वागत किया. दोनों को जीत का प्रमाण पत्र भी दिया गया.
बता दें कि गढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत लड़पुरा के ग्राम प्रधान दीसोंधी और सिंभावली ब्लॉक की ग्राम पंचायत शरीकपुर के ग्राम प्रधान मनवीर सिंह की मौत हो गई थी जिसके बाद प्रधान का चुनाव कराया गया जहां सीमा नागर को शरीकपुर गांव में 930 मत मिले और अंकुर को 171 वोटों से हराया जबकि लडपुरा में विजेता उम्मीदवार सुबोध कुमार ने शिवदत्त को 228 वोटों से हराकर जीत दर्ज की.

Study at 75% Tution Fee Only!: Sanskar Educational Group





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here