23 व 30 मार्च रविवार को खुलेंगे उप निबंधक कार्यालय
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):कार्यालय महानिरीक्षक निबन्धन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या 869 (1-6) / शि०का० लख० / 2025 दिनांक 06.03.2025 के क्रम में आम जनमानस, अधिवक्तागण एवं दस्तावेज लेखकगण के लिए है यह खबर कि माह मार्च 2025 में त्यौहारों के सार्वजनिक अवकाश के कारण माह मार्च में उपलब्ध कार्यदिवस अपर्याप्त होने के दृष्टिगत माह मार्च 2025 के सभी कार्य दिवस में उप निबन्धक कार्यालयों के निबन्धन का कार्य सायं 6 बजे तक सम्पादित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में विभागीय वैबसाइट के पब्लिक पोर्टल पर पंजीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन के स्लॉट बुक करने का जो समय सायं 4 बजे तक था वह बढ़ाकर सायं 5 बजे तक रहेगा। इसके अतिरिक्त दिनांक 23.03.2025 दिन रविवार एवं दिनांक 30.03.2025 दिन रविवार को जनपद के समस्त उप निबन्धक कार्यालय निबन्धन कार्य हेतु अन्य कार्य दिवस की भांति खुले रहेंगे।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

