
रंगदारी वसूलने वाला दरोगा नितिन वर्मा सस्पेंड
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली में तैनात दरोगा नितिन वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। गजरौला थाने में दरोगा नितिन वर्मा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है। उसके पश्चात यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल फरार दरोगा की गिरफ्तारी के लिए गजरौला पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
दरोगा नितिन वर्मा ने अपने साथियों के साथ चंद रुपयों की खातिर खाकी की साख और अपने भविष्य को दाव पर लगा दिया। जल्द अमीर बनने की चाह में उसने एक कॉलोनाइजर को रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी तक दे डाली और उससे रंगदारी मांगी। उसके बाद 1,25,000 रुपए में सौदा तय हुआ। पीड़ित ने पुलिस को मामले से अवगत कराया जिसके बाद गजरौला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दरोगा नितिन कुमार वर्मा फरार चल रहा है। विभागीय जांच के बाद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने नितिन कुमार वर्मा को सस्पेंड कर दिया है।
शादी को रॉयल, लग्जरी लुक देने के लिए विंटेज कार, डीजे ऑन व्हील बुक करें: 9761895786

























