हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में बाहरी राज्यों की गाड़ियों पर सवार होकर हुड़दंगबाज लगातार स्टंट कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक और वीडियो से लोगों में नाराजगी पनप रही है। मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत का है जहां तीन गाड़ियों में सवार होकर नौजवान हुड़दंग काट रहे हैं। तेज आवाज में गाने चलाकर स्टंट कर रहे हैं। जानकारी मिलने पर हापुड़ पुलिस हरकत में आई जिसने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
रात के समय हुड़दंगियों ने जमकर बवाल काटा जिससे परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों को इस दौरान काफी परेशानी हुई। यह हुड़दंगी काफी देर तक क्षेत्र में हुड़दंग मचाते रहे। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।