हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में स्टंटबाज सुधरने को तैयार नहीं है जो कि पुलिस को खुली चुनौती देते हैं और अपनी जान दाव पर लगाकर लगातार स्टंट कर रहे हैं। ताजा मामला जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव शेखपुरा नूरपुर मार्ग से आया है जहां मंगलवार की शाम को चलती कार की खिड़की पर लटक कर तीन युवा स्टंट करते हुए दिखाई दिए। मौत को दावत देने वाले इन युवाओं को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार का 10,500 रुपए का चालान कर दिया।
सस्ती लोकप्रियता के चलते लोगों पर रील बनाने का क्रेज लगातार चढ़ता जा रहा है। ऐसे में युवा अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं कतराते और स्टंट कर अपनी जान दाँव पर लगाते हैं। जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव शेखपुर नूरपुर मार्ग से गुजर रही एक चलती कार में स्टंट करना तीन युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कार का 10,500 रुपए का चालान कर दिया।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606

ग्राम खिचरा में सड़क की 29.49 लाख से होगी मरम्मत विधानसभा
🔊 Listen to this ग्राम खिचरा में सड़क की 29.49 लाख से होगी मरम्मत विधानसभाहापुड सीमन (ehapurnews.com ): जनफद हापुड की धौलाना विधान सभा क्षेत्र के ग्राम खिचरा से पूठी…
Read more






















