स्टंट बाज गाड़ी सवार पर 18500 रूपए का अर्थदण्ड
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ में सिम्भावली थाना क्षेत्रान्तर्गत हाईवे पर कार सवारों द्वारा स्टंट बाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसका यातायात पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त कार का कुल 18,500/- रुपये का चालान किया गया है। वाहन स्वामी गढ़मुक्तेश्वर के गांव पोपई मानपुर का आरिफ है।
हापुड़ पुलिस जनपद वासियों से अपील की है कि ऐसा कोई कृत्य ना करें जो विधि विरुद्ध हो वर्ना दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
