वृक्षारोपण महाअभियान के तहत छात्रों को किया जागरूक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पास के गांव धनोरा में स्थित विजडम पब्लिक स्कूल में गुरुवार को वृक्षारोपण महाअभियान के तहत पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर फॉरेस्ट रेंजर हापुड़ मुकेश चंद्र कांडपाल ने विद्यार्थियों को वृक्षों के महत्व के बारे में बताया और समझाया। साथ ही पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान को गति देते हुए बच्चों ने भी पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल के शिक्षकों, अध्यापकों, प्रधानाचार्य, मैनेजमेंट ने इस महावृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आश्वस्त किया कि वह विद्यालय में आने वाले अभिभावकों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करेंगे, इस अवसर पर हापुड़ फॉरेस्ट रेंज की समस्त टीम भी उपस्थित रही।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
