छात्रों ने निकाली जागरूक रैली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एस० एस० वी० डिग्री कालेज के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय सेवा शिविर के चतुर्थ दिवस का आरम्भ सरस्वती वन्दना से हुआ। प्रथम सत्र का आरम्भ छवि राम प्रभारी यातायात हापुड़ के द्वारा सड़क सुरक्षा पर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया तथा वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करने के बारें में बताया। साथ ही आज भारत में सर्वाधिक मृत्यु सड़क दुर्घटना के द्वारा हो रही है। इससे होने वाली जनहानि को यातायात के नियमों का पालन करते हुए बचा जा सकता है। तत्पश्चात् ‘सड़क सुरक्षा अभियान’ को लेकर एक रैली छात्र-छात्राओं ने निकाली जिसकी अगुवायी बैनर के माध्यम से जानकी, दीया कंसल ने की। छात्र-छात्राओं ने स्लोगन व नारों के माध्यम से समाज को जागरूक किया कि सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा, वाहन चलाते समय भोबाइल का प्रयोग न करें, धीमें चलो, सुरक्षित चलो। यह रैली किसान बाजार नवीन मण्डी से होते हुए नया भीमनगर, सकित नगर, अनुज विहार होते हुए बापस अपने स्थान किसान बाजार नवीन मण्डी हापुड़ को आ गयी।
द्वितीय सत्र बौद्धिक का था जिसमें उपनिदेशक खाद्यन्न विभाग हापुड़ डॉ० अमरेश कुमार मौर्य मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि राष्ट्रीय सेवा की भावना व्यवहारिक जीवन में पालन करने वाली होनी चाहिए। रक्षा आलोचक JFC FOOLAR का उदाहरण डेकर उन्होंने बताया कि राष्ट्र प्रेम की भावना किसी के अन्दर सिरींज के माध्यम से नहीं डाली जा सकती। स्वत: यह अपने आप पैदा होती है। देश के निर्माण का सारा दायित्व आज की इसी युवा पीढ़ी पर है। साथ ही नीलिमा गौतम सचिव, मण्डी समिति हापुड़ ने छात्र-छात्राओं को मण्डी की कार्य-प्रणाली तथा MSP के बारें में बताया। शिविर में सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एन० एस० एस० के सभी कार्यक्रम अधिकारी डॉ० जी० के० शर्मा, डॉ० राहुल धामा, डॉ० देवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ० राकेश कुमार विश्वकर्मा, शिविर के कार्यक्रम सहायक धर्मेन्द्र कुमार तथा मांगेराम, शोभित शर्मा उपस्थित रहे।
मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205

