पौष्टिक सलाद प्रतियोगिता में छात्र हुए शामिल

0
168









पौष्टिक सलाद प्रतियोगिता में छात्र हुए शामिल
हापुड, सीमन(ehapurnews.com):उच्च प्राथमिक विद्यालय दोयमी में “मीना मंच” के अंतर्गत दिलशाद अली की अध्यक्षता और मंच की सुगमकर्ता व अध्यापिका रश्मि मित्तल के निर्देशन में एक “पौष्टिक सलाद प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था- ‘पोषक तत्व को जानेंगे-स्वास्थ्य अच्छा बनाएंगे’। सुगमकर्ता रश्मि मित्तल के द्वारा बच्चों को सभी पोषक तत्वों की जानकारी और उनकी कमी से होने वाले रोगों के विषय में बताया गया। उन्होंने बच्चों को पोषण तत्वों की जानकारी देते हुए उनके महत्व को भी समझाया। उन्होंने बताया कि सर्दियां पूरे साल का स्टोर का काम करती है इसीलिए सभी पोषक तत्व प्राप्त करने के लिए हमें सर्दियों में मिलने वाले फल सब्जियों का हमें भरपूर प्रयोग करना चाहिए। सलाद कंपटीशन में कक्षा ६,७,८ के ७० बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने बड़े ही सुंदर ढंग से सजे तरह तरह के खाद्य पदार्थों से सजे हुए सलाद के साथ साथ पोषण तत्वों से प्रचुर सस्ते व्यंजन के रूप में सूजी के चीले, ब्रेड पिज़्ज़ा, आंवले का मुरब्बा, सेब का हलवा, चने की चाट, नमकिनों की भेलपूरी आदि प्रस्तुत किए जिनकी सभी ने प्रशंसा की।
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागी बच्चों को बिस्किट देकर उनकी प्रस्तुति और परिश्रम की सराहना की गई।
प्रतियोगिता में साक्षी, ख़ुशी, विनीता, शिवानी, श्वेता, जूनैद, अयान, नेहा, हर्षिता, संस्कार, जतिन, भावना, प्रियांशी, आकाश, अर्शी, माही, तनु, आरती, उमरा, तस्मिया, अर्जुन, अमन, डिंपी, एकता और ऋषभ की प्रस्तुतियाँ सर्वश्रेष्ठ रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापिकाओं लवलेश, मीनू वर्मा, रानी चाहल, काजल तथा प्रमोद का सहयोग रहा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here