
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरस्वती शिशु मंदिर, मोदी नगर मार्ग, हापुड़ में गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया कक्षा नर्सरी (ए) की बहन गणेश जी बनकर आयी व अन्य भैया बहनोई भैया बहनों ने गणेश जी की सुन्दर व आकर्षित प्रतिमा बनाकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया विद्यालय के प्रधानाचार्य जी राजीव फौगाट ने आरती का शुभारंभ किया शिशु वाटिका प्रमुख रितिका कंसल व संयोजक अंजु शर्मा सहित सभी आचार्या दीदी ने पूर्ण सहयोग के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।
साथ ही विद्यालय में वेश प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कक्षा प्री नर्सरी से यूकेजी तक के भैया बहनों ने भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमृता नागर, अल्पना त्यागी द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर शिशुओं का चयन किया गया कार्यक्रम की संयोजिका पायल शर्मा, नेहा प्रजापति रही ।
The Raymond Shop से उठाएं 50% तक सेल का फायदा: 9149331926
























