
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को राजपूताना इंटर कॉलेज, पिलखुवा में आयोजित 12वीं जनपद स्तरीय बालक-बालिका खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
100 मीटर दौड़ में कक्षा 8 के श्लोक ने प्रथम स्थान तथा मयंक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर रेस में कक्षा 8 की दिव्यांशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में हर्ष का माहौल रहा।
विद्यालय की डायरेक्टर जयश्री सिंह तोमर ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “विद्यार्थियों की यह उपलब्धि विद्यालय के सर्वांगीण विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे बच्चे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।”
विद्यालय के पी टी ई शिक्षक सचिन रावत को भी खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एवं मार्गदर्शन देने के लिए सम्मानित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता शर्मा ने भी विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहां कि “हमारे बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता प्राप्त की है। जो अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। ” समस्त शिक्षकों ने भी विजेता विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

























