
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित निज़ामपुर बाईपास के पास एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल के छात्राओं ने सोमवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग, जनपद हापुड़ द्वारा विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग VBYLD कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय युवा उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साइंस मेला प्रदर्शनी का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ साइंस मेला एवं प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न ब्लॉक से आए विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय की छात्राओं ने नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में कक्षा 8 की यशी त्यागी ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास, नवाचार को प्रोत्साहन तथा वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोकनृत्य, एवं अन्य रचनात्मक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में विभागीय गणमान्य अतिथियों में गढ़ ब्लॉक अधिकारी अंकित चौधरी सिंभावली गढ़ ब्लॉक अधिकारी रानू चौधरी, हापुड़ ब्लॉक अधिकारी अंजू चौधरी , पिलखुवा ब्लॉक अधिकारी प्रियंका चोपड़ा चौधरी, पीयूष जैन, युवा मंगल दल जिला अध्यक्ष सौरभ तोमर की उपस्थिति रही। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर जय श्री सिंह तोमर ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता शर्मा ने भी विजेता छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की डांस टीचर पारुल अग्रवाल एवं पीटीई सचिन रावत का विशेष योगदान रहा। अंत में आयोजकों द्वारा शिक्षकों एवं सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com
























