हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर पुलिस राहगीरों, महिलाओं, छात्राओं आदि को जागरूक कर रही है और सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण हेल्पलाइन के बारे में बता रही है। इसी क्रम में रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी कुचेसर चोपला हापुड़ से चौकी प्रभारी प्रतिमा त्यागी शुक्रवार को जनपद हापुड़ के जय हिंद पब्लिक स्कूल में पहुंची और छात्राओं को शासन द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति अभियान के बारे में बताया। चौकी प्रभारी प्रतिमा त्यागी ने छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि इस अभियान का उद्देश्य क्या है? किस तरह अनजान लोगों से दूर रहना चाहिए और आपात की स्थिति में मदद के लिए तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 112, 108, 181, 102, 1076 पर डायल करें जिससे इमरजेंसी सेवा तुरंत पीड़ित तक पहुंच सके। इस दौरान पुलिसकर्मी करिश्मा व आरती शर्मा भी मौजूद रही। मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को बताया गया की गुड टच और बैड टच में क्या अंतर है। छात्राओं ने इस दौरान योजनाओं के बारे में अपने परिजनों को बताने का संकल्प लिया। बता दें कि मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस जगह-जगह जाकर छात्राओं, महिलाओं को जागरूक कर रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: महिला हेल्पलाइन के बारे में छात्राओं को जागरूक किया