हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत यातायात व अन्य नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। जनपद के पिलखुवा में स्थित केशव मारबाड़ कन्या महाविद्यालय में यातायात जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें टीएसआई छविराम ने छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया। छात्राओं ने ध्यानपूर्वक बातों को सुना और उनका पालन करने का संकल्प लिया। इस दौरान शिक्षक-शिक्षिका भी मौजूद रहे।