Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़VIDEO: जानिए बच्चों को क्यों पसंद आ रहा Brainwaves International School

VIDEO: जानिए बच्चों को क्यों पसंद आ रहा Brainwaves International School








हापुड़, (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित Brainwaves International School छात्रों और अभिभावकों को खूब भा रहा है। यहां हर हफ्ते आयोजित होने वाली एक्टिविटीज़ बच्चों को बेहद पसंद आ रही है। यहां जो भी बच्चा आता है उसका घर जाने का मन ही नहीं करता। जी हां तस्वीरें अपने आप बया करने के लिए काफी है कि किस तरह हापुड़ में पहली बार वो एक्टिविटीज़ कराई जा रही हैं वो आसपास शायद ही कहीं देखने को मिलेंगी।

Brainwaves International School में हर हफ्ते इसी तरह की activites आयोजित की जाती है। स्कूल का मानना है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल-कूद में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। अगर पहले स्पोर्ट्स से जुड़ी एक्टिविटीज़ पर नज़र डाले तो यहां Zip line, Rock climbing, self defense, marshal arts सभी की ट्रेनिंग दी जाती है। एक नज़र पढ़ाई की ओर डालें तो यहां बच्चों को बदलते ज़माने की नई तकनीकों के साथ स्मार्ट तरीके से स्मार्ट क्लॉस में पढ़ाया जाता है। स्कूल में डांस कांप्टीशिन जैसे कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है जहां छात्र अपनी प्रतिभा को दिखाते हैं और जीतने वाले को खास इनाम दिया जाता है। फिलहाल Brainwaves International School में नर्सरी से छठी क्लास तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है जल्द ही यहां 12वीं तक के छात्रों को भी पढ़ाया जाएगा। अगर आप भी अपने बच्चे को Brainwaves International School में पढ़ाने की सोच रहे हैं तो अभी संपर्क करें: 8791258181, 8279806606.

Brainwaves International School, first True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!