हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, हापुड़ में स्नातक पाठ्यक्रमों (बी०सी०ए०, बी०बी०ए०, बी०एस०सी०, बी०कॉम० एवं बी०ए०) के टॉपर्स टॉप टेन मेरिटोरियस छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि,मैडल व् प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।
जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, हापुड़ के तत्वावधान में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्नातक पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि, मैडल व् प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों की प्रतिबद्धता आंकलन करते हुए प्रोत्साहित करना हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के सचिव डॉ० रोहन सिंघल, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल, महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ०) सुभाष गौतम, जे०एम०एस० वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ० निधि मालिक, डीन, प्राचार्य, सभी विभागाध्यक्ष आदि ने दीप प्रज्वलन करते हुए किया।
प्रतिभा सम्मान समारोह में बी०सी०ए०, बी०बी०ए०, बी०एस०सी०,बी०कॉम० एवं बी०ए० जैसे पाठ्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय व् तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र, और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए:-
बी०सी०ए० प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान – तन्वी शर्मा(84.83%) द्वितीय स्थान -रश्मि पराशर(81.66%) तृतीया स्थान -सुभनीष कुमार राठौर (80%)
बी०सी०ए० द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान – निखिल अग्रवाल(82%) द्वितीय स्थान – मोहम्मद सैफ सैफी(81.83%) तृतीया स्थान – यशी (80.83%)
बी०सी०ए० तृतीया वर्ष में प्रथम स्थान – कनिका त्यागी(80.4%) द्वितीय स्थान – कशफ अंसारी(79.6%) तृतीया स्थान – वंश चौधरी (78.11%) बी०बी०ए० प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान – अक्षरा मित्तल(77.83%), मोनिका राणा(77.83%) द्वितीय स्थान – नंदिनी यादव(77%), तृतीया स्थान – बिनिश तंवर(76.17%)
बी०बी०ए० द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान – अलीना सैफई(78.33%), द्वितीय स्थान – दृष्टि यादव (77.67%), तृतीया स्थान – गुनगुन वर्मा (77.33)
बी०बी०ए० तृतीया वर्ष में प्रथम स्थान – ख़ुशी सिंघल(79.77%), द्वितीय स्थान- इति सिंघल (77.57%), तृतीया स्थान- दिषु मालिक(76.51%)
बी०एस०सी०(बायोलॉजी) प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान -महक वहाब (84.62%), द्वितीय स्थान – पिंकी रानी(81%), तृतीया स्थान – बुशरा(79.62%)
बी०एस०सी०(बायोलॉजी) द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान-निदा अहमद (86.12%), द्वितीय स्थान -ख़ुशी(83.42%), तृतीया स्थान -योगिता (78.12%)
बी०एस०सी०(बायोलॉजी) तृतीया वर्ष में प्रथम स्थान – इल्मा(78.5%), द्वितीय स्थान -पुरवाई त्यागी (75.87%),तृतीया स्थान – कुमकुम(73.87%)
बी०ए० प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान – दिव्यांशी वत्स( 77.83%), द्वितीय स्थान – तस्मियाह मंसूरी(71.43%), तृतीया स्थान – मुस्कान (70.57% )
बी०ए० द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान – अनुष्का शर्मा(80. 67%), द्वितीय स्थान – पूजा सैनी (80%) तृतीया स्थान – अपराजिता (76.67%)
बी०ए० तृतीया वर्ष में प्रथम स्थान – शिफा फातिमा(79.54%), द्वितीय स्थान – सरिबा (74.17%), तृतीया स्थान – रेनू सागर(73.8%)
बी०कॉम० प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान – शिवानी(80%), द्वितीय स्थान – नेहा(78.6%), इंशा(78.6%), तृतीया स्थान- काजल शर्मा(77.8%)
बी०कॉम० द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान – शाफिआ फैसल(82%), द्वितीय स्थान – दिया कसना(76.5%), तृतीया स्थान- गीतांजली गोयल(76%)
बी०कॉम० तृतीया वर्ष में प्रथम स्थान – निशि त्यागी(75%), द्वितीय स्थान – निशांत बाना(74%), तृतीया स्थान – विशाखा भाटी(73%) स्थान प्राप्त किये।
उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छात्र-छात्राओं को संस्थान के मेनेजमेंट के द्वारा लाखों रूपये की प्रोत्साहन राशि, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उत्साहवर्धन किया गया। इस समारोह में न केवल प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया, बल्कि अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा मिली कि वे भी उच्चतम लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए अच्छे अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में अपना नाम करा सकें।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्राचार्य, डीन,विभागाध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारी, कैंपस मैनेजर, रजिस्ट्रार, लेखा अधिकारी चीफ प्रॉक्टर, एवं समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
