VIDEO: स्टूडेंट्स ने ट्रैफिक रुल पालन हेतु दिया संदेश

0
396









हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com) : राजकीय हाईस्कूल विद्यालय लालपुर के स्काउट्स एवं गाइड्स ने गुरुवार को हापुड़ में गढ़ रोड पर रैली निकाल कर वाहन चालकों को ट्रैफिक रुल पालन करने का संदेश दिया और कहा कि यातायात नियमों के पालन से ही सड़क हादसों पर काबू पाया जा सकता है. गाइड्स ने कार चालकों को रोका और सीट बैल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों को सीट बैल्ट लगाने के फायदे गिनवाए।

टू व्हीलर वाहन चालकों को हेलमैट पहन कर ही सड़क पर निकलने का संदेश दिया। विद्यालय की प्रचार्या राजेश कुमार व टीएसआई संजय कुमार की अगुवाई में सड़क सुरक्षा माह के दौरान हापुड़ में निकाली गई जागरुक रैली में शामिल स्काउड्स हाथों में तख्तियां व बैनर लिए थे जिन पर यातायात नियमों के पालन करने हेतु संदेश लिखे थे। स्काउट्स एवं गाइड्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया।

MISS N KIDS से खरीदें EXCLUSIVE RANGE : 7017025953





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here