हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जगह-जगह योगा कार्यक्रम आयोजित किए गए। बुधवार को हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ में स्थित केंद्रीय विद्यालय इबीएस बाबूगढ़ और बाबूगढ़ इंटर कॉलेज में आयोजित योग कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों को योग के महत्व के बारे में भी बताया और प्रेरित किया कि सभी प्रतिदिन योग जरूर करें।
छात्रों ने उत्साह के साथ योग कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिदिन योगा कर शरीर को निरोग रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल दीपक कुमार, प्राइमरी स्कूल की मुख्य अध्यापिका रितु शर्मा, उधम नाथ, रामानंद राय, पंचम लाल, चंचल, प्रियंका, आशू यादव, भारती, आकांक्षा, ऐश्वर्या आदि उपस्थित रहे।