हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने आरटीई में चयनित एक छात्र को प्रवेश देने से इनकार करने की शिकायत पर संज्ञान लिया है और बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता को मामले में जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। बीएसए का कहना है कि आरटीई में चयनित छात्र को संबंधित स्कूल में प्रवेश जरूर चलाया जाएगा। इसके पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला कोटला सादात निवासी एक छात्र को निशुल्क शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत एक निजी स्कूल में दाखिला दिया जाना था लेकिन स्कूल में प्रवेश देने से इनकार कर दिया जिसके बाद छात्र की मां स्कूल पहुंची और मामले की शिकायत की जिसके आधार पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेकर बीएसए को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए जिन्होंने जांच शुरू कर दी है।
DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571