VIDEO: गढ़: कार्तिक पूर्णिमा मेले में पुलिस के कड़े प्रबंध

0
105
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन  (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा मेले में अभी तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने क्षेत्र में पड़ाव डाल लिया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की है।
खादर में सफेद रेतीले मैदान पर आयोजित यह मेला 10 नवंबर तक चलेगा। मुख्य स्नान 8 नवंबर की सुबह होगा जबकि 4 नवंबर की दोपहर के बाद करीब 3:00 बजे गंगा पूजन किया जाएगा। पुराने खादर मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब धीरे-धीरे उमड़ रहा है। श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। वरिष्ठ अधिकारी लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।