हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में एक तरफ बुधवार से बारिश की संभावना है तो वहीं मंगलवार से 26 तक तेज आंधी की भी उम्मीद बनी हुई है। अनुमान है कि इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना के ऊपर केंद्रित चक्रवाती दबाव के नतीजे के कारण तेज आंधी की उम्मीद जताई जा रही है। उत्तर पश्चिम भारत में 23 मई को विकसित हो रहा पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर प्रदेश के मौसम पर अपना प्रभाव डालेगा। अनुमान है कि सोमवार से शुरू होने वाला तेज आंधी का दौर 26 मई तक चलेगा। इसी के साथ जगह-जगह तेज आंधी के साथ बादल भी गरजेंगे जिससे बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में विभिन्न पदों पर भर्ती
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622