हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में रेहड़ी पटरी वाले रामलीला मैदान के अलावा कहीं और ठेला नहीं लगा सकेंगे। नगर पालिका की टीम ने इसके लिए मार्केट में घोषणा करनी शुरू कर दी है। दरअसल दीपावली तक रामलीला मैदान में मेले और प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसको सफल बनाने के उद्देश्य से हापुड़ के विभिन्न मार्गो पर रेहड़ी पटरी लगाकर सामान बेचने वालों को एकत्र किया जा रहा है। मेले में निशुल्क स्थान दिया जा रहा है जहां दुकानदार अपनी यह भी पटरी लगाकर व्यापार कर सकते हैं। रामलीला मैदान के अलावा किसी अन्य स्थान पर रेहड़ी पटरी लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। बता दें कि यह मेला 3 नवंबर तक चलेगा।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ रामलीला मैदान के अलावा कहीं और नहीं लगेंगी रेहड़ी-पटरी की दुकान