
एड्स व टीबी के प्रति नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): भारत सरकार द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा के स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम में जनपद में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है इसी संदर्भ में आज जिला संयुक्त चिकित्सालय हापुड़ प्रांगण में एवं एस0 एस0 वी0 पी0 जी0 कॉलेज हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया नाट्य मंडली द्वारा एचआईवी एड्स एवं टी0 वी0(क्षय रोग) के विषय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई मंडली द्वारा बताया गया कि किस प्रकार हम एचआईवी एड्स से अपना बचाव कर सकते हैं किन-किन चीजों से ये बीमारियां फैलती हैं नाट्य मंडली ने बताया कि एचआईवी एड्स असुरक्षित यौन संबंधों से, संक्रमित रक्त से या संक्रमित व्यक्ति को उपयोग की गई सिरिंज आदि के माध्यम से फैलता है एचआईवी एड्स किसी के हाथ मिलाने से साथ भोजन करने से या आलिंगन करने से नहीं फैलता है इसी प्रकार नाट्य मंडली द्वारा बताया गया की टी0 वी0 की बीमारी माइक्रो बैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस नाम के बैक्टीरिया से फैलती है किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक की खांसी , खांसी में बलगम का आना ,बलगम में खून का आना ,भूख कम लगना वजन का घटना रात में सोते समय कमर में पसीना आना या शरीर में गांठों का हो जाना टीवी के लक्षण हो सकते हैं टी0 वी0 की सभी जांच एवं दवाइयां सभी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध हैं इसके साथ-साथ भारत सरकार टीवी के रोगियों को ₹1000
प्रतिमाह नि: क्षय पोषण योजना के अंतर्गत प्रदान करती है कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डॉ0 राजेश सिंह जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ0 कृष्ण कुमार शर्मा उप जिला क्षय रोग अधिकारी, सुशील चौधरी जिला पी0 पी0 एम0 कोऑर्डिनेटर, मनोज कुमार जिला पीएमटी टीवी एचआईवी कोऑर्डिनेटर, श्रीमती कमलदीप काउंसलर HIV, विपिन कुमार, अशोक कुमार काउंसलर Hiv मुक्त नाट्य संस्थान के शाह आलम, अनमोल सिंह मैक्स व श्रीमती मीनाक्षी एसएसवी पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर नवीन चंद्र, डीन प्रोफेसर संगीता अग्रवाल, प्रोफेसर स्वागता बसु, डॉ दीपक प्रोफेसर, आर0 के0 शर्मा, डॉ0 इंदु यादव, मोहित शर्मा, नरेंद्र कुमार वरिष्ठ लेखाकार व श्रीमती पारुल शर्मा आदि उपस्थित रहे
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
























