हापुड़, सीमन/अशोक तोमर, अमित (ehapurnews.com) :जनपद हापुड़ में कुत्तों और बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आवारा कुत्तों और बंदरों का शिकार हुए लोग इंजेक्शन लगवाने पहुंचे। आवारा कुत्ते और बंदर के हमले में बच्चे, बुजुर्ग सभी घायल हो रहे हैं। अस्पताल पहुंचे लोगों ने आपबीती बताई और बंदर और आवारा कुत्तों से छुटकारा दिलाने की मांग की। मंगलवार को 12 बजे तक बंदर और कुत्तों के हमले का शिकार हुए लगभग 70 लोगों ने इंजेक्शन लगवाया।