हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर आवारा गौवंश का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यह गौवंश कभी आपस में भिड़ जाते हैं तो कभी वाहनों में टक्कर मार देते हैं। आवारा गौवंश के कारण अभी तक कई वाहन चालक घायल हो चुके हैं। इन आवारा गौवंश से लोग बेहद परेशान हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि गौवंश कभी भी हमलावर हो जाते हैं। झुंड में चलने वाले गौवंश से हर कोई डरा सहमा रहता है जिसने भी इनके आतंक और हमले की तस्वीर देखी हैं वह बेहद ही चौकन्ना होकर यहां से गुजरता है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इन आवारा गौवंशों को पकड़ा जाए।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
