हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद ,सीमन जनपद हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 87/22 धारा 376/511/354/452 भादवि में वाछिंत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी पर घर में घुसकर अभद्रता करने का आरोप है।आरोपी थाना भोजपुर के गांव अमीरपुर का समीर है।पुलिस ने समीर को जेल भेज दिया।
हापुड़: रेलवे रोड पर चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद || 8979755041
