राजस्व कार्यो में प्रगति हो और शराब की तस्करी रोके: डीएम

0
164









हापुड़, सीमन/सूवि (ehapurnews.com): जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की प्रगति से सम्बन्धित कर एवं करेत्तर/स्टाफ मीटिंग सम्पन्न हुयी। जिसमें लोक शिकायत अनुभाग/जन सुनवाई से सम्बन्धित विवरण, कर करेत्तर, संग्रह, राजस्व वाद, आर्बिटेशन, स्टाम्प वाद, भूलेख कम्प्युटरीकरण, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, पेंशन प्रकरण, विभागीय कार्यवाही का विवरण, खतौनियों का पुनरीक्षण एवं खातेदारों का अंश निर्धारण कार्यक्रम, आपदा राहत, तहसील दिवस, चरित्र सत्यापन, विभिन्न प्रकार आवंटन, राजस्व प्रशासन की प्राथमिकताये/मासिक प्रगति विवरण, भू मानचित्रो के डिजिटाजेशन प्रगति का विवरण, राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश के न्यायालयों में पत्रावलियो का अधियाचन का विवरण सम्बन्धी आदि विभिन्न पहलुओ पर विशेषणात्मक समीक्षा की। इसी क्रम में उन्होने आबकारी विभाग, वाणिज्य कर, परिवहन, विद्युत, नगर पालिका, वन विभाग, खनिज, मण्डी समिति सहित सभी विभागो के वार्षिक एवं मासिक सापेक्षिक लक्ष्य पर विचार विर्मश किया। परिवहन विभाग, आबकारी विभाग , बाट माप को लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अगले माह तक सापेक्षि प्रगति करने को कहा। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को तहसील में लंबित जांच प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए गए। उन्होंने औषधि निरीक्षक से भी प्रवर्तन की कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सहायक श्रम आयुक्त से कहा कि ढाबों पर कार्य करने वाले बाल श्रमिकों से श्रम कराना रोके और बाल श्रम कार्य कराने वाले व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन वाहनों पर कमर्शियल टैक्स बकाया है उन वाहन स्वामियों को नोटिस जारी करें। जिलाधिकारी ने आर सी राजस्व वसूली बढ़ाने हेतु समस्त नायब तहसीलदारों के लिए संबंधित अधिकारी को एक पत्र जारी करने हेतु निर्देश दिए और कहा कि इस प्रकरण में उन्हें अंतिम चेतावनी भी जारी करे। उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि कर चोरी रोकने हेतु अवैध शराब हरियाणा मार्क की गाड़ियों को जनपद में प्रवेश करने पर रोक लगाएं तथा शराब की दुकानों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरे चालू अवस्था में होने चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में दूरस्थ शराब की दुकानों को समाप्त किया जाए बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि कर करेक्तर की बैठक प्रत्येक सोमवार को सभी संबंधी अधिकारी उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर कर करेक्तर की समीक्षा कर ले। बैठक में अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, डिप्टी कलेक्टर पंकज सक्सेना, समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

बाजार से सस्ते दामों पर टाईल्स लेने के लिए कॉल करें: 9837824010





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here