
गांव हशुपुर में दो पक्षों में पथराव, तीन हिरासत में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव हशुपुर में किसी बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर गाली-गलौज हुआ जिसने पथराव का रूप ले लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी युवक की दूसरे मोहल्ले में रहने वाली युवती से काफी समय से बातचीत चल रही थी लेकिन कुछ दिन पहले युवती ने युवक से बात करना बंद कर दिया था जिसके बाद गुरुवार की रात युवक मोहल्ले में रहने वाले अपने परिचित मिस्त्री से मिलने गया था जहां युवती के परिजन व अन्य लोगों को युवक पर कुछ शक हुआ। इस दौरान युवक को पकड़ लिया और पिटाई कर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्ष में जमकर गाली गलौज हुआ जिसने मारपीट का रूप ले लिया। इस दौरान एक दूसरे पर पत्थराव कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
गाड़ी में लगवाएं धांसू व दमदार ऑडियो सिस्टम: 7417116804
























