हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के कोटला में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसने पथराव का रूप ले लिया, इस दौरान चीक पुकार मच गई,पथराव के दौरान चले ईंट पत्थर सड़क पर बिछ गये, पथराव क़ी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई,बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसने पथरांव का रूप ले लिया, मामले की जांच जारी है,लोगों में दहशत बनी हुई है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
