हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में बाइक खड़ी करने के विवाद में दो पक्षो में कहासुनी हो गई जिसने मारपीट का रूप ले लिया। इस दौरान दोनों पक्ष में जमकर पथराव हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पथराव में तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक सत्यशील गौतम की तहरीर पर आस मोहम्मद, कामिल, आफताब, उमर व कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मामला 26 मार्च की रात करीब 8:00 बजे का है जब मोहल्ला मजीदपुरा की गली नंबर 7 के रहने वाले आस मोहम्मद, कामिल और आफताब, उमर में बाइक खड़ी करने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले। सरिये से भी जमकर हमला किया और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया जिससे मकान में लगी खिड़कियों के शीशे टूट गए। इस दौरान आस मोहम्मद, आफताब, उमर घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जिनकी गंभीर हालत को देख चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मामले की जांच जारी है।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419

