हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट पर स्थित आरती प्लेट फार्म पर मां गंगा के भव्य मुर्ति की स्थापना वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ हुई। आरती प्लेट फार्म के पुरोहित ने बताया कि प्रतिदिन बृजघाट पर मां गंगा की आरती का आयोजन होता है जिसमें रोजाना हजारों श्रद्धालु शामिल होते है। बृजघाट आरती स्थल से मां गंगा के दर्शनों का लाभ श्रद्धालु उठा सकेंगे।