Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़स्टेट टीम ने सघन क्षय रोगी खोज अभियान की समीक्षा की

स्टेट टीम ने सघन क्षय रोगी खोज अभियान की समीक्षा की










स्टेट टीम ने सघन क्षय रोगी खोज अभियान की समीक्षा की

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 19 सितंबर, 2024। भारत सरकार के निर्देश पर जनपद में संचालित 10 दिवसीय सघन क्षय रोगी खोज अभियान की मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तरीय अधिकारी टीम व विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) सलाहकार डा. सुलगना ने जनपद का भ्रमण किया। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया कि टीम ने बृहस्पतिवार को फील्ड में जाकर जनपद में चल रहे सघन क्षय रोगी खोज अभियान की जमीनी हकीकत जानी।
राज्य स्तरीय टीम ने इस बात से संतोष जाहिर किया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी और जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह के कुशल निर्देशन में टीमें अधिक से अधिक क्षय रोगियों को खोजने और उन्हें उपचार पर लाने के प्रयास में जुटी हैं। सीएमओ डा. सुनील त्यागी ने अभियान में लगी टीमों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि है कि कोविड की तरह की जांच और उपचार तेज कर ही हम टीबी पर भी काबू पाने में कामयाब होंगे।

डीटीओ डा. राजेश सिंह ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार इस विशेष अभियान में जनपद की कुल आबादी की 20 प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग होगी। छह टीबी यूनिट इस कार्यक्रम का संचालन कर रही हैं। इन यूनिटों पर 126 टीमें गठित कर अभियान को अंजाम दिया जा रहा है। इन टीमों की निगरानी के लिए सात सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं, इस बात की भी निगरानी की जा रही है टीमें घर- घर जाकर लोगों से अच्छे से पेश आएं और पूरी बात विस्तार के साथ करें।

डीटीओ के मुताबिक अभियान की प्रगति जानने के लिए बृहस्पतिवार को स्टेट टीम ने जिले में संचालित अभियान का पर्यवेक्षण किया। स्टेट टीबी सेल द्वारा नामित विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार डा. सुलगना ने पिलखुवा व धौलाना टीबी यूनिट के कार्य क्षेत्र में जाकर अभियान की वस्तुस्थिति जानने का प्रयास किया। स्टेट टीम को जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि सघन क्षय रोगी खोज अभियान में लगी टीमें घर के सभी सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही टीबी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी भी घर- घर तक पहुंचा रही हैं। टीमें जांच और उपचार की सुविधा के बारे में भी लोगों को जानकारी दे रही हैं।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!