प्रदेश सरकार के आठ साल बेमिसाल प्रदर्शनी का शुभारंभ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने पर हापुड़ में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन मंगलवार को उत्तर प्रदेश पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल ने फीता काट व दीप प्रज्जवलित करके किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने हर क्षेत्र में प्रगति करते हुए विकास के नए आयाम स्थापित किया है, जो बेमिसाल है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, यातायात मार्ग आदि क्षेत्र में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार जन कल्याम व उन्नति के लिए समर्पित है।
कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्थल लगा कर अपनी-अपनी उपलब्धियों को दर्शाया गया। आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल ने दीप प्रज्जवलित के बाद योजना के लाभार्थियों को परक योजनाओं का लाभ वितरित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञान्जय सिंह, जिला पंचायत चेयरमैन रेखानागर, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, विधायक विजयपाल आढ़ती, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

