हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के अनवरपुर में स्थित सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस में एक अगस्त से सात अगस्त तक स्तनपान जागरुकता दिवस का आयोजन किया गया। जागरुकता दिवस के दौरान गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं का आमंत्रित किया गया और स्तनपान के महत्व के बारे में सभी को बताया गया।

नवजात शिशु के लिए मां का दूध कितना फायदेमंद तथा कब तक मां को स्तनपान कराना चाहिए इस पर भी चर्चा हुई। इस दौकान प्रधानाचार्य डॉ. आर.सी. पुरोहित, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सैय्यद अली ईमाम, डॉ रंजना सिंह, विभागाध्यक्ष कम्यूनिटी मेडिसिन, डॉ. गगन गर्ग, डॉ उज्जवला सौरभ आदि उपस्थित रहे जिन्होंने बताया कि शिशु के जन्म के आधे घंटे के अंदर मां को बच्चे को स्तनपान कराना चाहिए और छह माह तक सिर्फ स्तनपान कराना चाहिए।

इस अवसर पर इंटर्न विक्रांत यादव, वाहिद अली, सैफ अली, सतीश कुमार, सुरभि, श्री लक्ष्मी, सुब्बाश्री, विनोशा आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Hapur: FREE HOME DELIVERY के साथ पूरे हफ्ते चखें SHREE RATHNAM का जायका:

