दागदार बढ़ा रहे हैं भाजपा से नजदिकियां
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निकाय चुनाव की सरगर्मियां शुरु होते ही जनपद हापुड़ के दागदारों ने भाजपा से नजदिकियां बढ़ानी पुनः शुरु कर दी है। ऐसे दागदार भाजपा से सभासद, चेयरमैन पद हेतु टिकट की दावेदारी कर रहे है। कई दागदार तो ऐसे हैं, जो किसी भी तरह संगठन में घुसपैठ करने को तैयार है।
इन दागदारों में करोड़ों रुपए की छात्रवृत्ति के घोटालेबाज, सट्टेबाज व क्रिकेट सटोरिए, सूदखोर, प्रोपर्टी के धंधेबाज, शराब के धंधेबाज, गरीबों की निवाला डकारने वाले, अनेक गम्भीर मामलों में जेल जाने वाले शामिल है।
स्वयं को स्वच्छ छवि वाला होने का दावा करने वाले ये दागदार मंत्रियों व संगठन के शीर्ष नेताओं के साथ फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर वायरल करने में जुटे रहते है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद