
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के खिलाडियों के लिए खेलो इंडिया के तहत राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का अवसर आया है। 13 जनवरी 2026 तक एस टी खिलाडी खेलो इंडिया पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। यह पहल ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
खेलों इडिया के तहत एथलेटिक्स तैराकी, कुश्ती, भारतोलन, हॉकी और तीरंदाजी एवं फुटबॉल सात खेतों में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। राब्ट्रीय स्तर के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 जनवरी तक जारी रहेगी। आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क या भुगतान नहीं करना होगा।
ट्रायल्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियो को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढने मौका मिलेगा। आवश्यकता के लिए जाति और निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य है। बालक एवं बालिका दोनो वर्गों के खिलाडी इस चयन ट्रायल के लिए आवेदन कर सकते हैं l
























