हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में पिछले दो दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश को देखते हुए लोगों ने फॉगिंग की। श्रीनगर में स्थानीय लोगों ने मिलकर मौहल्ले की नालियों में पनप रहे मच्छर को देखते हुए गुरुवार की रात फॉगिंग की। मशीन की मदद से नालियों, सड़कों और घरों के अंदर स्मॉक फागिंग की गई जिससे की मच्छरों से निजात मिल सके। इस दौरान राजकुमार शर्मा, सुमित अग्रवाल, मयंक सोलंकी, प्रवीण सारस्वत, मनीष नेम मौजूद रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीमारियों और कोरोना को देखते हुए वह अपने मौहल्लों में आगे भी सैनिटाईजेशन और फॉगिंग करते रहेंगे।
