हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ का बेटा और क्रिकेट में धूम मचाने वाला कार्तिक त्यागी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है.
धनौरा निवासी कार्तिक त्यागी को हैदराबाद ने 4 करोड रुपए में खरीदा है जबकि कार्तिक का बेस प्राइस 20 लाख रुपए है.
आपको बता दें कि आईपीएल में खिलाड़ियों का ऑकशन चल रहा है शनिवार को हापुड़ के कार्तिक त्यागी को सनराइजर्स हैदराबाद ने चार करोड़ रुपए में खरीदा है. आपको बता दें कि कार्तिक त्यागी धनौरा का निवासी है जो कि राइट हैंड फास्ट बॉलर है जिन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में काफी नाम कमाया है.
Home Kapoorpur News || कपूरपुर न्यूज़ IPL: हैदराबाद ने हापुड़ के बेटे और क्रिकेटर कार्तिक को चार करोड़...